HTN24, खरखौदा, सोनीपत। बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विभाग की तरफ से नए नए प्रयोग किये जा रहे है, बिजली अधिकारियों ने खुले दरबार लगा कर मोके पर ही समस्यओं का समाधान करना शरू कर दिया है। इसी के तहत खरखौदा बिजली विभाग द्वारा खांडा गांव में जनता की सुविधा के लिए लिये खुला दरबार लगाया गया। जिसमें खरखौदा बिजली विभाग एस डी ओ आशिष दहिया ने बताया कि आज जनता दरबार मे काफी शिकायतें मिली है जिसमे ज्यादातर शिकायतें बिजली रीडिंग से संबंधित थी। एस डी ओ आशिष दहिया, एकाउंटेंट संजय, क्लर्क सुरेंद्र, लाइनमैन संदीप, लाइनमैन सुरेंद्र और लाइनमैन जितेंद्र प्रतीक के सहयोग से मौके पर ही सभी शिकायतों का निपटान किया गया।